LIC की शानदार स्कीम, सिर्फ 45 रुपये करना होंगे निवेश, रिटर्न में मिलेंगे 25 लाख
- व्यापार
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) द्वारा निवेशकों के लिए कई निवेश योजना चलाई जाती है। इसमें निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट भी मिलता है। अलग-अलग निवेशकों के लिए अलग-अलग निवेश योजनाएं चलाई जाती है। एलआईसी में निवेश रिस्क फ्री माना जाता है।
एलआईसी की इस निवेश योजना का नाम जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) है। इस पॉलिसी में आपको प्रतिदिन सिर्फ 45 रुपये ही निवेश करना होंगे। इसके बाद आप 25 लाख रुपए तक का रिटर्न का सकते हैं।
मिलती है ये सुविधाएं
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेशकों को चार तरह के राइडर्स की सुविधा मिलती है। जिसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर जैसी सुविधा शामिल है।
कैसे बनेंगे 45 रुपये के 25 लाख
जीवन आनंद में 5 लाख रुपये की सम एश्योर्ड की पॉलिसी लेना होगी। इसमें आपको रोजाना 45 रुपये की प्रीमियम भरना होगी। 35 साल के निवेश के बाद आपको सम एश्योर्ड के 5 लाख रुपये, 8 लाख 50 हजार रुपये का बोनस और 11 लाख 50 हजार रुपये का फाइनल एडिशनल बोनस मिलेगा। इस तरह आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे।