Wayanad Landslide : 24 की मौत, 400 से ज्यादा के दबे होने की आशंका, सेना बुलाई गई
- देश-विदेश
केरल में जारी भारी बारिश के बीच मंगलवार को वायनाड में भूस्खलन में हो गया। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इधर, स्थिति पर नियमंत्रण पाने के लिए सेना बुलाई गई है। हादसा वायनाड जिले के मेप्पाडी के पास पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है। अब तक चार लोगों के शवों को निकाल लिया गया है।
वायुसेना के हेलीकॉप्टर रवाना
इधर, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अग्निशमन और बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन टीम के 250 सदस्य बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर मआई-17 और एएलएच भी बचाव कार्य में जुटेंगे।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
इस हादसे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। समाचार एजेंसी ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के हवाले से बताया कि वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित अन्य सभी अस्पतालों को तैयार कर लिया गया है। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमों को तैनात किया जाएगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य ने एक नियंत्रण कक्ष भी खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।