रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने करीब 12 स्पेशल वीकली और अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर, उज्जैन, भोपाल और सतना समेत इन जिलों को लाभ मिलेगा।
- फ़ीचर
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।
मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार के
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 09.11.2023 से 30.11.2023 तक अहमदाबाद स्टेशन से दोपहर 15:30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को इटारसी प्रातः 06:05 बजे, जबलपुर 09:30 बजे कटनी 11:00 बजे, सतना 12:45 बजे आकर समस्तीपुर स्टेशन तीसरे दिन शनिवार को भोर में 04:00 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 11.11.2023 से 02.12.2023 तक समस्तीपुर स्टेशन से प्रातः 08:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को मध्य रात्रि 00:15 बजे सतना स्टेशन, कटनी 02:20 बजे, जबलपुर 04:00 बजे, इटारसी 08:20 बजे आकर अहमदाबाद स्टेशन रात्रि 22:45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी, 02 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.11.2023 से दिनांक 30.11.2023 के मध्य प्रत्येक गुरुवार को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से शाम 18.30 बजे प्रस्थान कर संत हिरदाराम नगर 22.48 बजे, विदिशा 23.30 बजे, दूसरे दिन शुक्रवार को बीना मध्यरात्रि 01.30 बजे, सागर 02.35 बजे, दमोह 03.43 बजे, कटनी मुडवारा प्रातः 05.45 बजे , सतना 07.40 बजे आकर पटना स्टेशन शाम 18.30 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09344 पटना से डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.11.2023 से 01.12.2023 के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को पटना स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को सतना प्रातः 08.00 बजे, कटनी मुडवारा 10.00 बजे, दमोह 12.10 बजे, सागर दोपहर 13.27 बजे, बीना शाम 16.00 बजे, विदिशा 17.08 बजे, संत हिरदाराम नगर 19.03 बजे आकर डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन रात्रि 23.55 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 01 पैंट्री कार एवं 02 ब्रेक वैन सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी जं., संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 15 नवंबर को चलेगी और वापसी में दानापुर स्टेशन से यह ट्रेन 10 नवंबर एवं 16 नवंबर को रवाना होगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
यूपी बिहार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी संख्या 05065 गोरखपुर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.11.2023 को गोरखपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05066 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 16.11.2023 को नई दिल्ली से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0415 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
गाड़ी संख्या 05069 गोरखपुर- नई दिल्ली स्पेशल 14 और 21 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05070 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल 15 और 22 नवंबर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 0245 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
गाड़ी संख्या 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली स्पेशल 16 नवंबर को गोमती नगर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05072 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल रेलगाड़ी 10 और 17 नवंबर को नई दिल्ली से पूर्वाहन 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0415 बजे छपरा पहुंचेगी।वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी ,ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
गाड़ी संख्या 05159 छपरा- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 11 और 18 नवंबर को छपरा से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।वापसी दिशा में 05160 नई दिल्ली- छपरा स्पेशल 13 और 20 नवंबर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन साँय 0725 बजे छपरा पहुंचेगी। शयनयान श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी ,ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04016 नई दिल्ली-बनमंखी जं आरक्षित स्पेशल 12 और 15 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 04.45 बजे बनमंखी जं पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04015 बनमंखी जं-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10, 13 और 16 नवंबर को बनमंखी जं से साँय 0530 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद, बरेली , सीतापुर जं, गोंडा जं, गोरखपुर, सिवान जं, छपरा, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जं, समस्तीपुर जं, बरौनी जं, बेगूसराय, खगड़िया जं, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा जं तथा दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
नोट- यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।