दक्षिण अफ्रीका ने भारत श्रृंखला के लिए घोषित की टीम
- खेल
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार 4 दिसंबर को भारत के खिलाफ आगामी टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा जिसका आखिरी मैच टेस्ट फॉर्मेट के रूप में 7 दिसंबर को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टी20 और वनडे टीम के कप्तान एडेन मार्कराम होंगे, वहीं टेस्ट टीम की अगुवाई टेंबा बावुमा करेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने अधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर इस स्क्वॉड का ऐलान करते हुए बताया कि कप्तान टेंबा बावुमा और कगिसो रबाडा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को व्हाइट बॉल क्रिकेट से बाहर रखा गया है ताकि यह खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट में जोरदार वापसी कर सकें।
हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम उम्दा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
इनके अलावा गेराल्ड कोएट्ज, मार्को जेन्सन और लुंगी एनगिडी भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले के साथ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दो मैच की टेस्ट सीरीज के तैयारियों के लिए यह तीनों प्लेयर्स अपनी-अपनी टीमों की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलेंगे।
ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना, बल्लेबाज डेविड बेडिंघम, और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को पहली बार साउथ अफ्रीका स्क्वॉड में चुना गया है। मपोंगवाना वनडे टीम का हिस्सा होंगे और बेडिंघम को टेस्ट स्क्वॉड के लिए चुना गया है। वहीं बर्गर का नाम तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में है।
बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि विकेटकीपर काइल वेरिन की वनडे और टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
इन तीनों ही स्क्वॉड में तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स, एनरिक नॉर्टजे और वेन पार्नेल का नाम नहीं है, क्योंकि तीनों खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वॉड- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटीनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज्के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवैन फेरीरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यैनसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फुलेकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स
साउथ अफ्रीका वनडे स्क्वॉड- एडेन मार्करम (कप्तान), ओटीनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मिहलाली पोंगावाना, डेविड मिलर, वियाना मुल्डर, एंडिले फुलेकवायो, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डसन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स
साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वॉड- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डे जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यैनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगीसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज शेड्यूल-
टी20 सीरीज
10 दिसंबर- पहला टी20 डरबन में, रात 9.30 बजे से
12 दिसंबर- दूसरा टी20 गक़ेबरहा में, रात 9.30 बजे से
14 दिसंबर- तीसरा टी20 जोहानसबर्ग में, रात 9.30 बजे से
वनडे सीरीज
17 दिसंबर- पहला वनडे जोहानसबर्ग में, दोपहर 1.30 बजे से
19 दिसंबर- दूसरा वनडे गक़ेबरहा में, दोपहर 4.30 बजे से
21 दिसंबर- तीसरा वनडे पार्ल में, दोपहर 4.30 बजे से
टेस्ट सीरीज
26 से 30 दिसंबर- पहला टेस्ट सेंचुरियन में, दोपहर 1.30 बजे से
3 से 7 जनवरी- दूसरा टेस्ट केपटाउन में, दोपहर 2 बजे से